जो मित्र आगे बढ़कर होटल
के बिल का पेमेंट करते हैं,
वो इसलिये नहीं कि,
उनके पास खूब पैसा है बल्कि
इसलिये कि उन्हें पैसों से अधिक
अपने मित्र प्रिय हैं !
जो लोग हर काम में आगे रहतें हैं
वो इसलिये नहीं कि मूर्ख होते हैं,
बल्कि इसलिये कि उन्हें अपनी
जिम्मेदारी का अहसास होता है !
जो लोग लड़ाई हो चुकने के
बाद भी क्षमा मांग लेते हैं,
वो इसलिये नहीं कि वो गलत थे,
बल्कि इसलिये कि उन्हें
अपने लोगों की परवाह होती है !
जो लोग आपकी मदद करने के लिये
आगे आते हैं,वो इसलिये नहीं कि,
तुम्हारा उनपर कोई कर्ज बाकी है,
बल्कि इसलिये कि वे तुम्हें अपना मानते हैं !
जो लोग खूब वाट्स पोस्ट भेजते रहतें हैं
वो इसलिये नहीं कि वे निरे फुरसती होते हैं,
बल्कि इसलिये कि उनमें सतत आपके
संपर्क में बने रहने की भावना होती है !