सिर्फ वही है दोस्त । Dosti Shayari

जो आपकी खुशियों और दुःखों में साथ देने के लिए हमेशा तैयार रहता है, जो आपके साथ खुशियों को बांटता है और आपकी चिंताओं को हल करने की कोशिश करता है। ऐसे विशेष व्यक्ति को “दोस्त” कहा जाता हैं. इस ब्लॉग में हम दोस्ती के महत्व को शायरी के जरिए गहराई से समझने का प्रयास करेंगे।

जिसके साथ खून का सम्बन्ध नहीं होता,
फिर भी प्रिय लगे…
वह है = दोस्त

जिसके साथ दुनिया भर की बातें करके भी
थकान ना लगे…
वह है = दोस्त

जिसके साथ छोटी सी बात पर भी
खुल कर हंस लेते हैं…
वह है = दोस्त

जिसके कंधे पर माथा रख कर
रो सकते हैं…
वह है = दोस्त

जिसके साथ खिचड़ी भी खाने में
दावत जैसी लगे…
वह है = दोस्त

जिसको आधी रात को भी उठा कर
दिल की बात कर सकें…
वह है = दोस्त

जिसके साथ बिताए गए पलों को याद करने से,
चहरे पर मुस्कान आ जाए…
वह है = दोस्त

जिसके साथ कोई भूमिका बनाए बिना खुल कर
बात करें और वह स्वीकार करे
वह है = दोस्त

एक अरसे के बाद भी जिसको मिलते ही
दिल झूम उठे…
वह है = दोस्त

दूर रहते हुए भी जिसके साथ
दिल के तार जुड़े हों…..
वह है = दोस्त

दोस्ती वो है मेरे दोस्त जो बेजान
जिंदगी में भी जान डाल दे…
वह है = दोस्त

यह भी पढ़े : दुनिया दोस्तों से – सच्ची दोस्ती शायरी

इस ब्लॉग को पढ़कर दोस्ती की महत्वपूर्णता को अधिक से अधिक मानें और इसे अपने जीवन में समर्पित करें।

1 thought on “सिर्फ वही है दोस्त । Dosti Shayari”

Leave a Comment