दोस्तों, जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं इसलिए हमेशा खुश रहा करो|जो हमारे पास है उस चीज का आनंद लिया करो. कभी यह सोच कर दुख मत होना कि हमारे पास ये नहीं है बल्कि यह सोच कर खुश होना कि हमारे पास क्या-क्या है और हम उससे क्या कर सकते.
ये मत सोचो कि तुम्हारे पास क्या नहीं है,
बल्कि ये सोचो कि तुम्हारे पास क्या है
और क्या हो सकता है..
ये सोच के दुखी मत हो कि तुम क्या नहीं हो,
बल्कि ये सोच के खुश हो कि तुम क्या हो और
क्या बन सकते हो..
ये मत सोचो की लोग तुम्हारे बारे में क्या कहते हैं,
बल्कि ये सोचो की तुम खुद अपने बारे में क्या सोचते हो
और क्या सोच सकते हो..
ये मत सोचो ये कितना समय बीत गया,
बल्कि ये सोचो की कितना समय बाकी है
और कितना मिल सकता है..
ये मत सोचो की तुम फेल हो गए हैं,
बल्कि यह सोचो तुमने क्या सीखा और
तुम क्या कर सकते हो..
ये मत सोचो की तुमने क्या गलतियाँ की है,
बल्कि ये सोचो की तुम ने क्या सही किया
और क्या सही कर सकते हो..
ये मत सोचो की आज तुम्हें कितनी तकलीफ उठानी पड़ रही है,
बल्कि ये सोचो की कल कितना शानदार होगा
और क्या हो सकता है..
ये मत सोचो की क्या हो सकता था,
बल्कि ये सोचो की और क्या हो सकता है..
ये मत सोचो की गिलास कितना खाली है
बल्कि ये सोचो की गिलास कितना भरा है
और कितना भरा जा सकता है..
ये मत सोचो की तुम ने क्या खोया,
बल्कि ये सोचो कि तुमने क्या पाया
और क्या पा सकते हो..
यह भी पढ़े : Best Motivational & Inspirational Hindi Shayari and Quotes
आप को ये जानकारी कैसे लगी ? हमे कमेंट करके जरूर बतायें.